Placeholder canvas

अनमोल वचन

किसी भी व्यक्ति के गुण दोष की आलोचना करने से परहेज करें। हमारा काम सिर्फ सेवा करना है। कर्मो का निर्णय करना नहीं।

किसी को कभी भी अगर आपकी सेवा की आवश्यकता हो तो अवश्य करें।

आपके बारे में दूसरा क्या सोचता है इसकी चिंता करने की जगह अपने विचार इस पर केंद्रित करें की आप अपने मनोबल का विकास करें, अपने दृष्टि में खुद ओ अच्छा महसूस करें, बड़ा बने। महान बने।

दुसरो की बातें सुनें, उसपर विचार करें, सोचे और ठीक लगे तो उसे मानने में हिचक मत करें।

सब का सम्मान करें, पर खुद को भी सम्मान मिले ऐसी अपेक्षा मत रखें।

उपकार के बदले उपकार की उपेक्षा करना वाणिज्य होता है। उपकार करने वाले कभी बदले की आशा नहीं रखते।

स्पष्ट बोलो। सत्य बोलो लेकिन कटु सत्य जो किसी के भावना को दुःख पहुंचाए उससे यथासंभव परहेज रखो।