अगर हम अकाउंटिंग के दृष्टिकोण से देखें तो आपके पास जो सम्पत्ति है उसमें से आप की जो देनदारी है उसे घटा दें तो आपकी नेटवर्थ पता चलता है, यानी आपकी आर्थिक ताक़त क्या है !
आजकल क़र्ज़ और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से गाड़ी, घर, फ़ोन, विदेशों में छुट्टी, इत्यादि की होड़ सी लगी हुई है। जिसके कारण हमारे ऊपर देनदारी ज़्यादा होती है और हमारी नेटवर्थ नेगेटिव ही रहती है। यह इसलिए होता है की हम आर्थिक प्लानिंग की ज़रूरत ही नहीं समझते।
आप थोड़ी मेहनत कीजिए – अपना नेटवर्थ का लेखा जोखा लीजिए, अपने आने वाले दिनों के ज़रूरतों का आकलन कीजिए, आपके कमाई के श्रोत को समझिए और फिर अपने ध्यान इस ओर केंद्रित कीजिए ताकि आपकी कमाई बढ़े और ख़र्च काम हो। नेटवर्थ हर दौर में कमाल की बात रही है और रहेगी।
इन तीन क्षेत्रों पर ध्यान दें और अपनी योजना बनायेंगे तो आपका नेटवर्थ बढ़ना भी शुरू हो जाएगी:
१) अगर आप हिसाब लिख सकते हो तो पिछले ३ महीने में आपने कहाँ कहाँ पैसे ख़र्च किए हैं उसका हिसाब लिखो।हर कुछ चाय, कॉफ़ी, कपड़े, यात्रा, बाहर का खाना, क़र्ज़ की इन्स्टॉल्मेंट, सब कुछ।
२) फिर एक सोच बनाएँ की आप अपनी कमाई का कम से कम १०% हर महीने बचत कैसे कर सकते हैं।
३) अगर नहीं कर सकते तो ३-६ महीने की योजना बनाओ और कम से कम १०% बचत करना शुरू करो।
फिर देखो २-३ सालों में आपकी आय भी बढ़ेगी, ख़र्चा भी कम होगा और बचत भी रहेगी। नेटवर्थ तो पॉज़िटिव होनी ही है।