skip to content

सावधान सावधान सावधान

एक शिष्य ने मास्टर से आग्रह किया “आप मेरे लिए सबसे ज्ञानपूर्ण शब्द लिख दीजिये।”

मास्टर ने पेन उठाई और एक शब्द लिख दिया “सावधान”

शिष्य ने कहा “बस इतना ही” मास्टर ने फिर लिख दिया “सावधान। सावधान।”

शिष्य थोड़ा खीझ गया “यह इतना महत्वपूर्ण है ऐसा मुझे नहीं लगता।” मास्टर ने जवाब दिया “सावधान। सावधान। सावधान।”

निराशाभरे स्वर में पूछा “सावधान का यहाँ मतलब क्या है?” मास्टर ने उत्तर दिया “सावधान माने सावधान ही होता है.”

अगर जितना है तो अपने मन, बल और बुद्धि को काबू में करिये और फिर देखिये आप सांसारिक कार्यों को कितने आसानी से जीतते हैं। अपने अंतर्मन के खेल को सिर्फ सावधानी से सावधानी पूर्वक सावधान रहते हुए ही जीतें।